लो-वोल्टेज व बिजली कटौती से बड़ी आबादी परेशान

प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में लो-वोल्टेज व बिजली की कटौती की समस्या से लोग परेशान हैं.

By DIGVIJAY SINGH | July 12, 2025 10:24 PM
an image

बथनाहा. प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में लो-वोल्टेज व बिजली की कटौती की समस्या से लोग परेशान हैं. घरों में फ्रिज, कूलर, मोटर भी नहीं चल पा रहें हैं. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है. विभाग को कई बार इसकी लिखित शिकायत भी गयी है, बावजूद समस्या का समाधान नहीं निकला जा सका है. इस समस्या से विभाग पूरी तरह अनजान बना हुआ है. विभाग की इस लापरवाही से उपभोक्ताओं में आक्रोश है. लो-वोल्टेज से लोगों को पूरी रात परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. — जर्जर तार आपूर्ति में बाधा लचर बिजली आपूर्ति प्रखंड वासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. आलम यह है कि तार टूटने और फाल्ट के नाम पर प्रतिदिन घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रहती है. बावजूद विभाग पूरी तरह निष्क्रिय बना हुआ है. इस वजह से लो-वोल्टेज की समस्या बनी है. जर्जर तार बदलने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हुई है. इस व्यवस्था के कारण शहर की बिजली आपूर्ति दिनों दिन बदतर होती जा रही है. — उपभोक्ताओं का है कहना गुलशन कुमार ने बताया कि हर दूसरे दिन तार टूटकर गिरने की समस्या बनी रहती है. दो पोल के बीच में कई जगह तार में ज्वाइंट है. ऐसे में लो-वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. मोटर नहीं चलने से पेयजल का संकट बना रहता है. ठुठराहा में बिजली का तार पूरी तरह से जर्जर है. किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इससे बरसात में डर बना रहता है. गली में लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानी होती है. डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि बखरी में बिजली के तार को कवर नहीं किया गया है. जर्जर तार हमेशा टूट कर गिर जाता है. इस वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित रहती है. कई बार विभाग को लिखित सूचना दी गयी, पर काम नहीं किया गया. बखरी के पंसस अरविंद कुमार यादव ने बताया कि नरहा ठुठराहा रोड में जर्जर तार होने की वजह से लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. इस समस्या से विभाग को कई बार अवगत कराया गया है. बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है. विभाग के इस रवैये से लोगों में आक्रोश है. — जेई का है कहना ज्यादातर इलाकों के तार को बदल दिया गया है. जहां लो वोल्टेज की समस्या है, उसे भी जल्द ठीक कर लिया जाएगा. इसके लिए सर्वे किया जा रहा है. — अभि शेखर कुमार, कनीय विद्युत अभियंता, सहियारा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version