संग्राम फंदह गांव से एक ही रात में दो बाइक चोरी

थाना क्षेत्र के रीगा द्वितीय पंचायत के संग्राम फंदह गांव में एक हीं रात में दो अलग-अलग दरवाजे से बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है.

By VINAY PANDEY | June 9, 2025 7:09 PM
an image

रीगा. थाना क्षेत्र के रीगा द्वितीय पंचायत के संग्राम फंदह गांव में एक हीं रात में दो अलग-अलग दरवाजे से बाइक की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है. प्रतिदिन की तरह बिकाऊ महतो के पुत्र विजय कुमार , बजाज पल्सर बाइक नंबर बी आर एन 0689 अपने दरवाजे पर लगाकर सो गये. सुबह जगने के बाद चहारदीवारी के अंदर बाइक नहीं थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक नहीं मिली. इसी गांव के राम लक्ष्मण महतो के पुत्र मोनू कुमार ने टीभीएस अपाचे बाइक नंबर बी आर 30 एडी 7869 नंबर की गाड़ी दरवाजे पर लगाकर सो गया. सुबह जगने के बाद वहां गाड़ी नहीं थी. काफी खोजबीन करने के बाद भी गाड़ी नहीं मिली. पीड़ित दोनों व्यक्ति आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना में आवेदन दिया है. बाइक चोरी की घटना के बाद संग्राम फंदह गांव के अलावा अगल-बगल के गांवों में भी दहशत का माहौल बना रहता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version