रीगा. थाना क्षेत्र के भवदेरौपुर गांव के पास एक कार को रोक कर उसमें बैठे दो लोगों को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर सोने का चेन एवं 37 हजार रुपये लूटने की प्राथमिकी दर्ज की गई है. सहियारा थाना क्षेत्र के पूरनहिया गांव निवासी राजेश कुमार झा के पुत्र अभिषेक कुमार झा ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आवेदन में लिखा है कि मैं अपने भाई समीर झा के साथ कार से सीतामढ़ी से अपने घर पुरनहिया लौट रहा था. भवदेपुर गांव के समीप सड़क पर बाइक लगाकर कुछ लोग खड़े थे. सभी शराब के नशे में थे. मैं कार का हॉर्न बजाया, तो सभी गाली देते हुए हमारी ओर दौड़ा. मैं रास्ता से हटने के लिए बोला तो सभी हमला कर लोहे के रॉड से मारपीट करना शुरू कर दिया. मुझे और मेरे भाई को बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. शरीर से काफी खून बहने लगा. अपराधियों ने मेरे भाई के गर्दन से सोने का चेन छीन लिया. विरोध करने पर पिस्तौल सटाकर जेब से 37 हजार रुपए ले लिया. पूछताछ करने पर पता चला कि सड़क पर लगी बाइक भवदेपुर गांव के राकेश कुमार नाम के आदमी का था. कुछ लोगों ने मेरे दोनों भाई को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें