सुप्पी. थाना क्षेत्र के सुप्पी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें राणा रणधीर सिंह व अवधेश सिंह जख्मी हो गये. जख्मियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ससौला में किया गया. बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों को सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल राणा रणधीर सिंह के बयान पर थाना में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें स्थानीय अभय कुमार सिंह, रणजीत सिंह, विकास सिंह, गौरव कुमार व गुलशन कुमार को आरोपित किया गया है. वहीं, दूसरे गुट के जख्मी अभय कुमार सिंह के आवेदन के आलोक में भी प्राथमिक दर्ज की गयी है, जिसमें अवधेश कुमार सिंह, राणा रणधीर सिंह व भरत कुमार को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. चार लोगों पर लड़की को जबरन उठाने का आरोप रुन्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता द्वारा अपनी पुत्री को जबरन उठा लेने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लड़की के पिता ने बताया है कि बीते 28 मई को उनकी पुत्री दिन के करीब 11:00 बजे आदर्श उच्च विद्यालय, मधौल में अपना अंक-पत्र लेने गयी थी, लेकिन वह शाम तक घर नहीं लौटी. उसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गयी. इस क्रम में पता चला कि मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के जीवाजोर गांव निवासी सोनू कुमार, वरुण कुमार, रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव निवासी सूरज कुमार एवं मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के चंद किशोर के द्वारा उनकी पुत्री को जबरन उठा लिया गया है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें