मुंबई से आये कोरोना संदिग्धों की सूचना देनेवाले युवक को पीट-पीट कर मार डाला, सात आरोपित गिरफ्तार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जताया दुख

सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मधौलशानी पंचायत के बहरामनगर गांव निवासी बबलू की हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है दो लोगों ने पीट-पीट कर बबलू को मार डाला. बताया जाता है कि बबलू ने कोरोना सहायता केंद्र को आरोपित परिवार के महाराष्ट्र से आने के संबंध में सूचना दी थी.

By Kaushal Kishor | March 31, 2020 3:06 PM
an image

पटना : सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मधौलशानी पंचायत के बहरामनगर गांव निवासी बबलू की हत्या के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है दो लोगों ने पीट-पीट कर बबलू को मार डाला. बताया जाता है कि बबलू ने कोरोना सहायता केंद्र को आरोपित परिवार के महाराष्ट्र से आने के संबंध में सूचना दी थी.

कोरोना वायरस के संदिग्धों की जानकारी देनेवाले युवक की निर्मम हत्या की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि यह बेहद दु:खद है. इस मुश्किल घड़ी में हमें एक समाज के तौर पर एकजुट खड़े होने की जरूरत है. इस पर ही भारतीय समाज का भविष्य निर्भर करता है. अपनी जिम्मेदारियों से पीछे ना हटें.

सीतामढ़ी जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की मधौलशानी पंचायत के बहरामनगर गांव निवासी बबलू की हत्या के मामले में सात लोगों को नामजद आरोपित किया गया है. हत्या का कारण मुंबई से घर आये ठागा महतो के पुत्र मुन्ना महतो और सुधीर महतो समेत अन्य को कोरोना वायरस के मद्देनजर चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच कराया जाना बताया जाता है.

मृतक के भाई गुड्डू कुमार ने अहियापुर मुजफ्फरपुर पुलिस को दिये अपने फर्द बयान में कहा है कि मुंबई से घर आये लोगों के बारे में प्रशासन को टोल फ्री नंबर पर जानकारी देना ही बबलू के मौत का कारण बताया है. आरोपित लोगों में ठागा महतो के पुत्र मुन्ना महतो और सुधीर महतो, भिखारी महतो के पुत्र ठागा महतो, मुन्ना महतो के पुत्र विलास कुमार, जगदीप महतो का पुत्र दीपक महतो और जगदीश महतो का पुत्र मदन महतो शामिल है.

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. पुलिस ने मुन्ना महतो और सुधीर महतो समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version