लाखों रुपया के सौंदर्य प्रसाधन के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार

इंडो-नेपाल बॉर्डर से दो नेपाली व्यक्ति को लाखों रुपये के कॉस्मेटिक सामानों सहित दो तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार कर आवश्यक करवाई स्थानीय लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया है.

By VINAY PANDEY | July 21, 2025 7:21 PM
feature

बैरगनिया. भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वीं बटालियन के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर से दो नेपाली व्यक्ति को लाखों रुपये के कॉस्मेटिक सामानों सहित दो तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार कर आवश्यक करवाई स्थानीय लिए कस्टम को सुपुर्द कर दिया है. एसएसबी ई समवाय, लक्ष्मीपुर के असिस्टेंट कमांडेंट आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह 8.35 बजे इंडो-नेपाल बॉर्डर के समीपवर्ती रिंग बांध होकर बाइक से सामान ले जाते समय जवानों ने रोककर पूछताछ करते हुए तलाशी ली. तलाशी के क्रम में उक्त सभी समानों को जब्त किया गया. जब्त सामानों में फेमिनिन टाइटेनिंग व्हाइटनिंग जेल 310 पीस, मासा नाशक 500 पीस, वैगिनल टाईटेनिंग व्हाइटनिंग जेल-120 पीस सहित बाइक (बा 43 प -805, तथा बीआर 30 एएफ-6166,) शामिल है. जबकि पकड़े गए व्यक्तियों में रौतहट नेपाल के गंगा पिपरा निवासी रामबालक ठाकुर,लालबाबू ठाकुर है, जो अंबाला हरियाणा से कुरियर के माध्यम से आए उक्त सामान को सीतामढ़ी के खैरबा से लेकर गंगा पिपरा ले जा रहे थे. चूंकि लालबाबू की पुत्री वहां ब्यूटी पार्लर चलाती है.असिस्टेंट कमांडेंट श्री सिंह ने बताया कि जप्त सामान व बाइक के साथ पकड़ाए व्यक्तियों को कस्टम कार्यालय को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version