पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने सुरसंड थाना क्षेत्र के बिररख पेट्रोल पंप के समीप वाहन चेकिंग के दौरान 34 बोतल अंग्रेजी व 95 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के मधुबनी निवासी मो तस्लीम अंसारी के पुत्र सोराजू हासिम एवं परिहार थाना क्षेत्र के धरहरवा निवासी विनोद राय के पुत्र अजीत कुमार के रुप में की गयी है. तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की गयी है. इस संबंध में दारोगा मणिकांत कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें