तस्करों की पहचान पुपरी थाना अंतर्गत बलहा मकसूदन, वार्ड संख्या चार निवासी विष्णु सहनी के पुत्र संतोष कुमार व जयकिसुन राय के पुत्र गणेश कुमार के रूप में की गयी है.
थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि तस्करों द्वारा जब्त बीआर-30, जे-4112 नंबर की बाइक का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है. सअनि जुनैद खां के नेतृत्व में बरामद शराब व चोरी की बाइक को जब्त कर लिया गया है. तीन घरों से लाखों के आभूषण व नकदी की चोरी
Sitamarhi News : तीन घरों से लाखों रुपये का आभूषण व नकदी की चोरी
पुपरी. थाना अंतर्गत रामपुर हरि गांव में अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों से लाखों रुपये का आभूषण व नकदी की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में स्थानीय गांव निवासी रामबाबू सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
बताया गया है कि चोरों द्वारा पीड़ित रामबाबू के घर से सोने की चेन, अंगूठी, झुमका, कान का टॉप तथा नगद 25 हजार रुपया, रमेश कामती के घर से हनुमानी, मंगलसूत्र व अन्य जेवरात समेत नकद 21 हजार रुपया व दिलीप कामती के घर से मंगलसूत्र व ढोलना समेत अन्य आभूषणों की चोरी कर ली गयी. आवेदन के आलोक में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
Sitamarhi News in Hindi : https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/sitamarhi