Sitamarhi News : 180 बोतल नेपाली शराब व चोरी की बाइक संग दो तस्कर गिरफ्तार

Sitamarhi News : रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने रविवार को बिसपट्टी रामनगर टोल के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल की 180 बोतल देसी शराब व चोरी की एक बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 1:29 PM
feature

Sitamarhi News : सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने रविवार को बिसपट्टी रामनगर टोल के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल की 180 बोतल देसी शराब व चोरी की एक बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

तस्करों की पहचान पुपरी थाना अंतर्गत बलहा मकसूदन, वार्ड संख्या चार निवासी विष्णु सहनी के पुत्र संतोष कुमार व जयकिसुन राय के पुत्र गणेश कुमार के रूप में की गयी है.

थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि तस्करों द्वारा जब्त बीआर-30, जे-4112 नंबर की बाइक का कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है. सअनि जुनैद खां के नेतृत्व में बरामद शराब व चोरी की बाइक को जब्त कर लिया गया है. तीन घरों से लाखों के आभूषण व नकदी की चोरी

Sitamarhi News : तीन घरों से लाखों रुपये का आभूषण व नकदी की चोरी

पुपरी. थाना अंतर्गत रामपुर हरि गांव में अज्ञात चोरों द्वारा तीन घरों से लाखों रुपये का आभूषण व नकदी की चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में स्थानीय गांव निवासी रामबाबू सिंह के आवेदन पर स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बताया गया है कि चोरों द्वारा पीड़ित रामबाबू के घर से सोने की चेन, अंगूठी, झुमका, कान का टॉप तथा नगद 25 हजार रुपया, रमेश कामती के घर से हनुमानी, मंगलसूत्र व अन्य जेवरात समेत नकद 21 हजार रुपया व दिलीप कामती के घर से मंगलसूत्र व ढोलना समेत अन्य आभूषणों की चोरी कर ली गयी. आवेदन के आलोक में पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Sitamarhi News in Hindi : https://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/sitamarhi

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version