सुप्पी. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनीमंडल गांव से सीतामढ़ी-बैरगनिया मुख्य पथ को जोड़ने वाली सड़क पर मोहनीमंडल चौक से करीब 300 मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन की ठोकर से दो युवकों की बीती रात दर्दनाक मौत हो गई. मृत युवकों की पहचान मोहनीमंडल गांव निवासी रामपुकार साह के पुत्र विकाश कुमार साह व रामानंद महतो के पुत्र योगेंद्र महतो के रूप में की गई है. स्थानीय पंसस प्रतिनिधि ललन यादव द्वारा पुलिस को बताया गया कि गांव से बैरगनिया के पंचटक्की के लिये बरात जाने के क्रम में उक्त घटना घटी. बताया गया कि रात करीब 8 बजे के आसपास गांव के ही एक व्यक्ति ने दोनों को खून से लथपथ अवस्था में सड़क पर अचेतावस्था में देखा. शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और दोनों घायल युवकों को लेकर इलाज के लिये सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम द्वारा दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही रीगा के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना सदर अस्पताल पहुंचे. मृतकों के पोस्टमार्टम करवाने के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिये उनके घर भिजवाया. घटना के बाद से मोहनीमंडल गांव में शोक का वातावरण है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही थी.
संबंधित खबर
और खबरें