sitamarhi news: यूजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा रही शांतिपूर्ण, दर्जनों परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

यूजी सीबीसीएस कला, वाणिज्य थर्ड सेमेस्टर सत्र-2024 की परीक्षा शहर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज, डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज, माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ जीआरडी कॉलेज व आरएसएस महिला कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में जारी है.

By VINAY PANDEY | April 11, 2025 7:52 PM
feature

सीतामढ़ी. यूजी सीबीसीएस कला, वाणिज्य थर्ड सेमेस्टर सत्र-2024 की परीक्षा शहर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज, डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज, माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ जीआरडी कॉलेज व आरएसएस महिला कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में जारी है. शुक्रवार को पहली पाली में हिस्ट्री एमआइसी व दूसरी पाली में हिंदी, उर्दू, संस्कृत, साइकोलॉजी, होमसाइंस, सामाजिक शास्त्र, मार्केटिंग, बॉटनी व जूलॉजी विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार की शिकायत नहीं मिली. डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो विभाकर कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 168 में से 164 व दूसरी पाली में 223 में 220 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ जीआरडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 361 में 357 व दूसरी पाली में 217 में 217 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, नगर स्थित एसआरके गोयनका कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक प्रो डॉ आनंद कुमार यादव से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 1334 में 1329 व दूसरी पाली में 906 में 897 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version