दीवार तोड़ते घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, दो जख्मी

थाना क्षेत्र के विशनपुर कामदेव(ढेंग-रीगा रोड) गांव के पास मंगलवार की देर रात दो घरों की दीवार तोड़ते अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुस गया.

By VINAY PANDEY | June 18, 2025 7:14 PM
an image

सुप्पी. थाना क्षेत्र के विशनपुर कामदेव(ढेंग-रीगा रोड) गांव के पास मंगलवार की देर रात दो घरों की दीवार तोड़ते अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुस गया. इसमें दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. वहीं, इस दुर्घटना में घर में बंधा दो खस्सी, एक बकरी और एक भैंस की मृत्यु हो गयी है. दुर्घटना से गांव में अफरातफरी मच गयी. जख्मी गांव के संतोष राउत(35 वर्ष) एवं वीणा देवी(42 वर्ष) को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ससौला लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां से संतोष राउत को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त कर लिया गया है. हालांकि चालक फरार है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को देर रात्रि बैरगनिया की तरफ से आ रहा उक्त ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के बगल में सलेस स्थान के दीवार के अलावा दो घरों का दीवार तोड़ते एक घर में घुस गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version