sitamarhi news : यूपीएससी फाइनल रिजल्ट : अथरी के राजकृष्ण झा को देश में आठवां व सूबे प्रथम स्थान

प्रखंड के अथरी गांव का लाल राजकृष्ण झा ने देश में आठवां व सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे बिहार में जिला का नाम रौशन किया है.

By VINAY PANDEY | April 22, 2025 9:25 PM
an image

रुन्नीसैदपुर(सीतामढ़ी). प्रखंड के अथरी गांव का लाल राजकृष्ण झा ने देश में आठवां व सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे बिहार में जिला का नाम रौशन किया है. साधारण परिवार में जन्मे राजकृष्ण के पिता सुनील कुमार झा नेपाल के वर्दीवास में एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे व मां जीवछ देवी गृहणी है. प्रखंड के अथरी गांव निवासी व संस्कृत उच्च विद्यालय अथरी से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक स्व शूलपानी झा के पौत्र राजकृष्ण की प्रारंभिक शिक्षा नेपाल के विराटनगर स्थित वीरता मोड़ में अपने पिता के देखरेख में हुई. बचपन से मेधावी रहे राजकृष्ण इंटरमीडिएट एलएस कॉलेज, मुजफ्फरपुर से उत्तीर्ण हुए. इसके बाद मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद से बीटेक करने के साथ उनका कैंपस सलेक्शन बजाज कंपनी में हो गया. इससे वे संतुष्ट नहीं हुए. फिर गेट क्वालिफाई करने के बाद वर्ष 2018 से वे हिंदुस्तान पेट्रोलियम, कोल्हापुर में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. राजकृष्ण दो भाई और दो बहन है. इनके बड़े भाई बालकृष्ण झा भवन निर्माण विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं. वहीं, बड़ी बहन ज्योति झा बीएड है. जीजा कलिंगा विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है तो छोटी बहन सुश्री डॉ दीपा ने वर्ष 2024 में पटना पीएमसीएच से एमडी पीडिया की है. राज कृष्ण तीन भाईयों में दूसरे स्थान पर हैं. राजकृष्ण झा के बड़े चाचा विश्वनाथ झा सरकारी मध्य विद्यालय से अवकाश प्राप्त शिक्षक हैं, जबकि उनके छोटे चाचा डॉ अनिल कुमार झा एस्ट्रोलॉजर हैं जो मुजफ्फरपुर छाता चौक पर रहते हैं. — सेल्फ स्टडी कर की थी यूपीएससी की तैयारी परिजन के बताया कि राजकृष्ण झा असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत रहने के दौरान ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी सेल्फ स्टडी करके की. कठिन मेहनत व लगन व परिश्रम के बदौलत इन्होंने पूरे भारत में आठवां व सूबे में पहला स्थान प्राप्त किया. इनका उद्देश्य सिविल सेवा में रहकर समाज के लिए कुछ बेहतर कर दिखाने का है. यूपीएससी की परीक्षा में राजकृष्ण झा को देश में आठवां स्थान प्राप्त करने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर व्याप्त है. स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने उनको बधाई व शुभकामना देते हुये कहा है कि राजकृष्ण झा ने समूचे देश में व राज्य में सीतामढ़ी जिला,रून्नीसैदपुर प्रखंड व अथरी गांव समेत अपने परिवार का नाम रौशन किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version