प्रशांत किशोर ने गांव-गांव जाकर लोगों की दुर्दशा देखी : रूपेश सिंह

प्रखंड तहत परसौनी बैज के मनरेगा भवन के निकट बिहार बदलाव सभा का आयोजन सोमवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रूपेश सिंह ने की.

By VINAY PANDEY | July 14, 2025 7:25 PM
feature

पिपराही : प्रखंड तहत परसौनी बैज के मनरेगा भवन के निकट बिहार बदलाव सभा का आयोजन सोमवार को किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रूपेश सिंह ने की. उन्होंने कहा कि वृद्धा पेंशन को 400 से बढ़ाकर 1100 किया गया, जो कि चुनावी मुद्दा मात्र है. इसके लिए जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गांव गांव जाकर लोगों की दुर्दशा को देख वृद्धा पेंशन को 2000 करने का फैसला किया है. जिला महासचिव डॉ. रामाधार साह ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस पार्टी को चुनाव चिन्ह के रूप में स्कूल का बस्ता दिया है, जो कि शिक्षा का प्रतीक है. इसलिए बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए स्कूल का बस्ता छाप पर जन सुराज पार्टी को वोट दें. सभा में जिला महिला अध्यक्ष मनोरमा त्रिवेदी, उपाध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, भिक्खू साह, लभली प्रसाद, जिला सचिव सुधीर गुप्ता, जिला चुनाव समिति संयोजक विजय शंकर सिंह, पिपराही प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र महतो, महिला अध्यक्ष बीनू सिंह, वरिष्ठ नेता नीरज कुमार सिंह, मुख्य प्रवक्ता राघवेंद्र कुमार, प्रवक्ता अजय कुमार, देवेंद्र राय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version