पुरनहिया : पिपराही पुनर्वास गांव के वार्ड नंबर 6 स्थित महादलित बस्ती में विद्युत विभाग द्वारा महीनों पूर्व विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया था. जिसका कनेक्शन कर उसे अब तक चालू नहीं किया जा सका है. विद्युत कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी उक्त स्थान पर पहुंचकर विद्युत सप्लाई चालू करना चाह रहे थे. लेकिन विद्युत विभाग से शट डाउन नहीं मिलने के कारण विद्युत सप्लाई चालू नहीं की जा सकी. जिसके कारण वार्ड सदस्य गणेश राम के नेतृत्व में शिवलाल राम, महेश राम, शिवनाथ राम, योगेंद्र महतो, महेंद्र महतो, जसिया देवी, सुशीला देवी सहित दर्जनों ग्रामीण ट्रांसफार्मर के पास पहुंचकर विद्युत कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों को घंटों घेर कर रखा. संध्या होने की स्थिति में कंस्ट्रक्शन कंपनियों के कर्मियों द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया कि विभाग द्वारा दिशा निर्देश मिलने के बाद हम लोग आकर विद्युत सप्लाई चालू कर देंगे. तत्पश्चात ग्रामीणों ने उन्हें वहां से जाने दिया. विद्युत सप्लाई नहीं होने के कारण विद्युत विभाग के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया. कनीय अभियंता गजेंद्र प्रसाद का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों द्वारा शट डाउन के लिए लिखित सूचना नहीं दी गयी थी. जिसके कारण उन्हें शटडाउन नहीं दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें