सड़क पर जल-जमाव के विरोध में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड के पोखरैरा से बालासाथ जाने वाली सड़क में पोखरैरा अनुसूचित जाति मुहल्ला के समीप सड़क पर हुए जल-जमाव के विरोध में सोमवार को जदयू नेता मिन्हाज तरन्नुम के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया.

By VINAY PANDEY | August 4, 2025 7:09 PM
an image

बोखड़ा. प्रखंड के पोखरैरा से बालासाथ जाने वाली सड़क में पोखरैरा अनुसूचित जाति मुहल्ला के समीप सड़क पर हुए जल-जमाव के विरोध में सोमवार को जदयू नेता मिन्हाज तरन्नुम के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि निर्माण के एक वर्ष बाद ही सड़क पर बने गड्ढे व जल जमाव के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सामाजिक कार्यकर्ता शंभु राम समेत अन्य ने कहा कि इस सड़क का रखर-खाव वर्ष 2028 तक करना है पर सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है. अगर शीघ्र मरम्मत नहीं कराया गया तो वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की जाएगी. मौके पर प्रदर्शन में राहुल राम व अखलाक अहमद समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version