स्थानीय सिविल कोर्ट के लोक अभियोजक के रूप में वरीय अधिवक्ता विमल शुक्ला नियुक्त किए गए हैं. वहीं, सरकारी अधिवक्ता (जीपी) भोला प्रसाद की कुर्सी एक बार फिर बरकरार रखी गई है.
By VINAY PANDEY | June 6, 2025 9:16 PM
सीतामढ़ी. स्थानीय सिविल कोर्ट के लोक अभियोजक के रूप में वरीय अधिवक्ता विमल शुक्ला नियुक्त किए गए हैं. वहीं, सरकारी अधिवक्ता (जीपी) भोला प्रसाद की कुर्सी एक बार फिर बरकरार रखी गई है. शुक्ला की बतौर पीपी नियुक्ति पर स्थानीय अधिवक्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है. गौरतलब है कि पूर्व पीपी अरुण कुमार सिंह के निधन के बाद से स्थायी तौर पर पीपी की बहाली का इंतजार किया जा रहा था. अबतक यह पद प्रभार में ही रहा है.
— राजनीति से पीपी तक का सफर
श्री शुक्ला संघर्षशील, निडर व बेबाकी व्यक्ति के रूप में जाने जाते रहे है. वे पैक्स अध्यक्ष, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष के अलावा जिला कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में वर्षों तक सेवा दे चुके हैं. शुक्ला वर्ष- 1991 में अधिवक्ता पेशा से जुड़े थे. तब से अबतक इस सेवा में हैं. गरीबों को कानूनी मदद के लिए भी वे जाने जाते हैं. जिले के बथनाहा प्रखंड की तुरकौलिया पंचायत के सोनबरसा गांव निवासी शुक्ला फिलहाल जदयू में हैं. श्री शुक्ला की पीपी के रूप में नियुक्ति का पत्र पांच जून को विधि विभाग के संयुक्त सचिव नितीश कुमार के स्तर से जारी किया गया है.
— पांच अधिवक्ता रहे हैं प्रभारी पीपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .