Sitamarhi : वाहन की ठोकर से विश्वनाथपुर गांव के किशन की मौत

नगर थाना क्षेत्र के भैरों कोठी सिंटी सेंटर दुकान के पास शनिवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक की शव मिलने से हड़कंप मच गया.

By AMITABH KUMAR | July 12, 2025 7:31 PM
an image

सीतामढ़ी.

नगर थाना क्षेत्र के भैरों कोठी सिंटी सेंटर दुकान के पास शनिवार की सुबह सड़क किनारे एक युवक की शव मिलने से हड़कंप मच गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग वहां जुट गए. मृतक की पहचान डुमरा थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुर निवासी शत्रुघ्न साह के 22 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में किया गया है. सूचना मिलने पर सबसे पहले स्थानीय चौकीदार मंजर आलम ने वहां पहुंचकर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह को सूचना दी. बाद में पुलिस की गश्ती टीम के साथ एंबुलेंस पहुंची. शव की पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि अज्ञात वाहन के टक्कर के कारण किशन कुमार की मौत हुई है. पुलिस ने बताया कि करीब सात बजे सूचना मिली थी कि एक युवक मृत अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है. वही उसके पास एक अपाचे बाइक नंबर बीआर 30 जे -9832 पड़ा हुआ है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाने लाया है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version