तरियानी: इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. उक्त बातें जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में संपूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से ””””बिहार बदलाव यात्रा”””” के तहत शुक्रवार को शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड स्थित युगल किशोर जय मंगल महाविद्यालय में सभा को संबोधित करते हुए कहीं. कहा कि चुनाव में लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं, बल्कि अपने बच्चों के चेहरे को देखकर वोट दीजिएगा. प्रशांत किशोर ने कहा कि आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा. कहा कि बिहार के लोगों को लालू जी से सीखना चाहिए. वे अपने बेटे को राजा बनाना चाहते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. मौके पर पूर्व सांसद सीताराम यादव, प्रवक्ता राघवेंद्र कुमार सिंह, नितेश सिंह महाराज, जिलाध्यक्ष रूपेश सिंह, प्रशांत सिंह, नीरज कुमार, रामबाबू सिंह, जय राम सिंह सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें