डुमरा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के उद्देश्य से बुधवार को डीएम रिची पांडेय ने परिहार प्रखंड कार्यालय परिसर में समीक्षा बैठक किया. जिसमें निर्वाचक निबंधन अधिकारी सह डीडीसी संदीप कुमार व डीआरडीए निदेशक राजेश भूषण समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. समीक्षा के क्रम में गणना प्रपत्रों के अपलोडिंग की स्थिति पर विशेष ध्यान देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी लंबित प्रपत्रों को पोर्टल पर अपलोड किया जाए. उन्होंने कहा कि यह कार्य मतदाता सूची की शुद्धता एवं पारदर्शिता के लिए अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि परिहार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का सतत अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि पात्र नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करना तथा अपात्र नामों को हटाना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.
संबंधित खबर
और खबरें