सुरसंड. मौसम की बेरुखी के चलते भूगर्भ जलस्तर गिरने से नगर पंचायत समेत प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पेयजल संकट गहरा गया है. करीब 95 प्रतिशत चापाकल पानी देना बंद कर दिया है. जिसके चलते लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. हालांकि नगर प्रशासन व नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी हर घर को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कमर कस चुके हैं. सीमित संसाधन के बावजूद सुबह पांच बजे से रात के एक बजे तक नगर के विभिन्न वार्डों में टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराने का भरसक प्रयास किया जा रहा है. नगरवासियों को पीने का पानी लेने के लिए सारा काम काज छोड़कर कतारबद्ध होने की विवशता है. नपं अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान में नगर पंचायत के पास मात्र दो ही टैंकर उपलब्ध है. जल संकट को देखते हुए दो और टैंकर मंगवाया जा रहा है. चार टैंकर हो जाने पर लोगों को पेयजल पहुंचाने में सहूलियत होगी. वहीं वार्ड संख्या दो के पार्षद कुंदन कुमार अपने वार्ड स्थित नल-जल से पानी उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें