भाकपा पुनौरा पूर्वी व पश्चिमी शाखा का सम्मेलन संपन्न

भाकपा पुनौरा पूर्वी व पुनौरा पश्चिमी शाखा का एक दिवसीय सम्मेलन पुनौरा में संपन्न हुआ. सर्वप्रथम पार्टी के वरिष्ठ नेता उमाशंकर प्रसाद सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन से प्रारंभ किया गया.

By VINAY PANDEY | June 26, 2025 7:16 PM
an image

सीतामढ़ी. भाकपा पुनौरा पूर्वी व पुनौरा पश्चिमी शाखा का एक दिवसीय सम्मेलन पुनौरा में संपन्न हुआ. सर्वप्रथम पार्टी के वरिष्ठ नेता उमाशंकर प्रसाद सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन से प्रारंभ किया गया. इसके बाद उपस्थित लोगों ने शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित किया. तत्पश्चात सम्मेलन छट्ठू बैठा व रामसेवक राम की अध्यक्ष मंडली में शुरु की गयी. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए पार्टी के जिला सचिव जयप्रकाश राय ने कहा कि 26 दिसंबर 2024 में पार्टी 100 वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है. बीते हुए वर्षों में पार्टी ने देश व दुनिया में अनेक उतार-चढ़ाव को देखा है कभी पार्टी अपने विचारधारा से समझौता नहीं किया. पार्टी पूर्णतः सर्वहारा की लड़ाई को अपने संघर्षों में समाहित रखा है. सहायक जिला सचिव बैद्यनाथ हाथी ने कहा कि आज देश के अंदर सिर्फ हिंदू मुस्लिम कर देश का माहौल खराब करने और आम लोगों को बरगलाने का काम सरकार कर रही है. ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राज्य सचिव गयासुद्दीन ने कहा कि देश के अंदर जब भी आपात की स्थिति आती है तो मोदी जी के चहेते कॉरपोरेट उसमें अपना अवसर ढूंढना शुरू कर देते हैं. अंत में पुनौरा पूर्वी शाखा सचिव के रूप में बैद्यनाथ ठाकुर, सहायक सचिव जगन्नाथ महतो, कोषाध्यक्ष छोटू बैठा को चुना गया. वहीं, पुनौरा पश्चिमी शाखा सचिव के रूप में विमल किशोर राम, सहायक सचिव सोनेलाल सहनी, कोषाध्यक्ष अनवर अंसारी को चुना गया. इस मौके पर खेदु महतो, नागेंद्र साह, रामश्रेष्ठ पासवान, सुखारी महतो, बुधन महतो, जगन्नाथ बैठा, इजहारुल अंसारी, जैनुल शेख, जकीन अंसारी, लक्ष्मी ठाकुर, बिंदेश्वर राय, भदई सहनी, रामश्रेष्ठ राय, सत्यनारायण सिंह, सत्यनारायण महतो, सिकंदर साह, सुखारी राम समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version