हैलो….आपके इलाके में तटबंधों की क्या स्थिति है

मॉनसून के सक्रिय होते ही बागमती, झीम, लखनदेई व अधवारा समूह नदियों के जलस्तरों के साथ-साथ संभावित बाढ़ की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन ने 15 अक्तूबर तक के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष क्रियाशील कर दिया गया.

By VINAY PANDEY | June 15, 2025 7:30 PM
feature

डुमरा. मॉनसून के सक्रिय होते ही बागमती, झीम, लखनदेई व अधवारा समूह नदियों के जलस्तरों के साथ-साथ संभावित बाढ़ की स्थिति पर निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन ने 15 अक्तूबर तक के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष क्रियाशील कर दिया गया. डीएम रिची पांडेय ने समाहरणालय स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में अधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति किया है. वहीं, एसडीसी मो इस्लाम को नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी नामित किया है. इसके अलावे डीएम ने एसडीआरएफ के निरीक्षक को न्यूनतम दो कर्मियों को नियंत्रण कक्ष में सूचना प्राप्त करने के लिए रोस्टर के अनुसार अलग से प्रतिनियुक्त करेंगे.

नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी व कर्मियों को डीएम ने बाढ़ अवधि में विभिन्न माध्यमों से संवाद प्राप्त करने का दायित्व सौपा है. साथ ही प्रतिदिन सभी सीओ, बीडीओ, तटबंधों पर प्रतिनियुक्त सहायक अभियंता, कनीय अभियंता व तटबंधों की सुरक्षा में प्रतिनियुक्त तटबंध प्रहरियों से बाढ़ की स्थिति के संबंध में दूरभाष से संपर्क कर सूचना प्राप्त करेंगे व प्राप्त सूचनाओं को पंजी में संधारित कर प्रभारी अधिकारी के समक्ष उपस्थापित करेंगे.

▪︎ दूरभाष संख्या- 06226-250316

— तीन पालियों में 24 घंटे कार्यरत रहेगा नियंत्रण कक्ष

उक्त नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में 24 घंटे कार्य करेगा. इसके लिए तीन टीम (ए,बी,सी) बनाया गया हैं. टीम-ए में उधोग विस्तार अधिकारी तो टीम-बी में डीसीओ एवं टीम-सी में श्रम अधीक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी टीमों में तीन-तीन कर्मियों को भी शामिल किया गया है. बताया गया है कि प्रथम पाली सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक तो द्वितीय पाली दोपहर दो बजे से रात्रि 10 बजे तक एवं तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक कार्यरत रहेगा.

स्थान नदी खतरे का निशान

रिची पांडेय, डीएम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version