सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मुख्य सड़क के रेडक्रॉस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा से रुपए निकालकर घर जाते एक रिटायर पेंशनधारी राम प्रवेश सिंह से मंगलवार की शाम रुपए लेकर भागते एक महिला व टेंपो चालक को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा. बाद में मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस ने दोनों आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया. आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा निवासी मो अली की पत्नी इशरती प्रवीण व पुनौरा थाना क्षेत्र के तलखापुर निवासी व टेंपो चालक नबाव अली राइन के रूप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित बैंक ऑफ बड़ौदा से 36 हजार रूपए निकाल कर घर जाने के लिए मुख्य सड़क पर जा रहे थे, तभी आरोपी टेंपो चालक उनके पास आकर टेंपो में बैठने की बात कही. टेंपो में पहले से आरोपी महिला बैठी थी. टेंपो खुलने पर महिला पीड़ित वृद्ध व्यक्ति के पॉकेट से रुपए निकालने लगी. पता चलने पर पीड़ित जोर जोर से चिल्लाने लगे. तब स्थानीय लोगों ने टेंपो चालक व महिला को पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें