Sitamarhi : हाइवा से कुचलकर महिला की मौत, बेटी व दामाद जख्मी

मंगलवार की दोपहर हाइवा से कुचलकर बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | April 29, 2025 6:38 PM
feature

Sitamarhi : सीतामढ़ी/रीगा. जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा हनुमान मंदिर चौक के समीप मंगलवार की दोपहर हाइवा से कुचलकर बाइक सवार महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतका की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी हरिश्चंद्र बैठा की पत्नी रिंकू देवी (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि बाइक से गिरने के बाद हाइवा महिला को कुचलते हुए निकल गया. इससे महिला का शव क्षत-विक्षत हो गया. वहीं, इस हादसे में बाइक चालक दामाद आदित्य राज (25 वर्ष) एवं पुत्री तनुजा कुमारी (22 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी है. जख्मी आदित्य राज पूर्वी चंपारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी रामप्रीत बैठा का पुत्र है. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. नगर थाने की पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाइवा (बीआर 52जी 7271) एवं अपाचे बाइक(बीआर 05बीइ 4301) जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार, आदित्य राज अपाचे बाइक पर पत्नी तनुजा कुमारी व सास रिंकू देवी के साथ बथनाहा थाना क्षेत्र के नरौली स्थित अपने ससुराल से किसी काम से सीतामढ़ी लौट रहा था. इसी क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर हाइवा की चपेट में आ गयी. जिसमें बाइक पर सवार सास रिंकू देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, दोनों दंपती जख्मी हो गये. इस संदर्भ में हाइवा चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दुर्घटना के बाद चालक हाइवा छोड़कर फरार हो गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version