तरियानी. मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर गुरुवार को सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. मृत महिला की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के तेतरिया थाना के नारहा हनुमान नगर निवासी रेणु देवी (35 वर्ष) पति मनोज सहनी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, रेणु देवी बीमार पुत्र को इलाज के लिए ऑटो से मुजफ्फरपुर ले जा रही थी. इसी दौरान नरवारा पेट्रोल पंप के आगे पिकअप ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में रेणु देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. ऑटो में सवार एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. घटना के बाद शाम के समय आक्रोशित लोगों ने शिवहर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सूचना मिलते ही तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.
संबंधित खबर
और खबरें