सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के परोहा गांव (सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22) के पास बीते 29 मई को अज्ञात वाहन की ठोकर से बुरी तरह जख्मी महिला की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. मृतका की पहचान परोहा गांव निवासी मोहन चौधरी की पत्नी मुन्नी देवी(45 वर्ष) के रुप में की गयी है. महिला का इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में चल रहा था. मृतका के पति ने डुमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, 29 मई की अहले सुबह मुन्नी देवी अपने घर से दुकान जा रही थी. इसी दौरान परोहा एनएच-22 पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे बुरी तरह जख्मी हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें