सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर अंसारी टोला स्थित लखनदेई नदी से गुरुवार को एक महिला का शव बरामद किया गया है. मृतका की पहचान मेहसौल थाना क्षेत्र के राजोपट्टी निवासी मो मेराज अंसारी की 43 वर्षीया पत्नी साजरा खातून के रुप में की गयी है. महिला वर्तमान में मोहनपुर अंसारी टोला में रहती थी. सूचना मिलने पर नगर थाने की पुलिस टीम पहुंचकर छानबीन किया. जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ की टीम पहुंंचकर नदी से शव बरामद किया. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि किसी कारण महिला बुधवार की शाम में अपने घर से निकली थी. रात्रि में घर नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा पड़ोसी के साथ खोजबीन की. लेकिन, कहीं पता नहीं चल पाया. बाद में पुलिस को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतार कर खोजबीन की. बाद में पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर करीब दो घंटे की खोजबीन के बाद महिला की शव नदी से बरामद किया. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस के पंचनामा में महिला की नाक से खून निकलने की बात कही गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें