sitamarhi news : विश्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस पर कार्यशाला आयोजित

विश्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By VINAY PANDEY | May 28, 2025 8:00 PM
an image

डुमरा. विश्व माहवारी स्वच्छता प्रबंधन दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस विशेष कार्यक्रम में पीएमश्री कमला बालिका उच्च विद्यालय एवं एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ आईसीडीएस डीपीओ कंचन कुमारी गिरि द्वारा विषय प्रवेश के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने इस दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिसे लेकर समाज में फैली चुप्पी और भ्रांतियों को तोड़ना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण व उनके आत्मविश्वास पर माहवारी स्वच्छता के प्रभावों को रेखांकित किया तथा परिवार में इस विषय पर संवाद की आवश्यकता को भी प्रमुखता से उठाया. डीपीओ ने आशा व्यक्त की कि ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव की गति तेज होगी. कार्यशाला के दौरान छात्राओं ने भी अपने अनुभवों और चुनौतियों को खुलकर साझा किया, जिससे यह मंच आपसी संवाद व समझदारी का केंद्र बन गया. प्रशिक्षकों के रूप में सदर अस्पताल सीतामढ़ी की मेडिकल ऑफिसर डॉ मनाली कुमारी व न्यूट्रीशन काउंसलर प्रियंका कुमारी ने माहवारी से जुड़ी स्वच्छता, संक्रमण से बचाव, उचित पोषण एवं मानसिक स्वास्थ्य जैसे विषयों पर व्यापक जानकारी प्रदान की. कार्यक्रम में सभी छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही. बाद में इसके बीच मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) किट का वितरण किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version