डुमरा. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला प्रशासन व जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में जिले के प्रत्येक वार्ड, पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल व जिला मुख्यालय में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का इस वर्ष का थीम वन अर्थ-वन हेल्थ हैं. इस संबंध में डीएम रिची पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी महत्वपूर्ण विभागों को आवश्यक निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग के माध्यम से सभी विद्यालयों में इस अवसर पर कार्यक्रम कराए जाएंगे. इसके लिए डीईओ को निर्देशित किया गया हैं. साथ ही जिले के सेल्टर होम, बाल सुधार गृह, सभी पंचायत सरकार भवन व जेल में भी कार्यक्रम कराने का निर्देश दिया गया है. उक्त अवसर पर कल्याण विभाग के द्वारा सभी विकास मित्रों को स्थानीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जो महादलित टोलों में लोगों को जागरूक करेंगे. वहीं पंचायत राज पदाधिकारी त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के सभी जनप्रतिनिधियों को इस अवसर पर उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराएंगे. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर वृहत रूप से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, योगाभ्यास व योग संवाद कार्यक्रम कराएंगे. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जीविका, मनरेगा, आईसीडीएस को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. सभी एसडीओ व बीडीओ संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारी होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें