सीतामढ़ी. जिले के सुप्पी प्रखंड क्षेत्र के जमला महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के तत्वावधान में विकास यादव के दरवाजे पर बिहार सरकार सात निश्चय पार्ट टू के तहत समिति के सदस्यों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सुनीत देवी ने की. इस मौके पर कंफेड/तिरहुत दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ पटना व मुजफ्फरपुर के वरीय कार्यक्रम समन्वयक रामेश्वर शर्मा, सहायक किरण कुमारी, पथ पर्यवेक्षक उपेंद्र प्रसाद व रमेश राम समेत उक्त लोगों ने कहा कि दुग्ध सहकारी संघ से किसानों को गांव में दुग्ध बाजार उपलब्ध कराया गया है. साथ ही समिति पर गुणवत्ता आधारित दुग्ध समिति पर लाकर फैट के अनुसार 32 से लेकर 100 रुपये लीटर दुग्ध बिक्री कर अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. बताया कि समय-समय पर बिहार सरकार संघ के माध्यम से प्रति लीटर अनुदान की राशि अधिक देकर प्रोत्साहन करती है. वहीं, प्रतिवर्ष सरकार व संघ के तरफ से लाभांश बोनस की राशि भी दिया जाता है. इसलिए बिचौलियों के बीच दुग्ध नही बिक्री करने का अपील किया. साथ ही दुग्ध के गुणवत्ता आधारित किसानों के बीच भुगतान, समिति संचालन, किसानों के बीच उन्नत किस्म के गाय व भैंस रखकर कम लागत में अधिक दुग्ध उत्पादन कर मुनाफा कमाने, पशुओं के रखरखाव, पशुओं में होने वाली बीमारियों एवं उपचार पर किसानों को विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में महिला किसानों के बीच विभिन्न प्रकार की सामग्रियों का वितरण किया गया. इस मौके पर सचिव रीना देवी, जनारसी देवी, लीला देवी, रीता देवी, सुमित्रा देवी, ऋतु देवी, बिंदा देवी समेत दर्जनों किसान मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें