जूता- मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की नहीं दी जाएगी अनुमति : डीएम

जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 परीक्षा केंद्रों पर 17 से 25 फरवरी तक होने वाली वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में कुल 8,975 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2025 8:49 PM
an image

शिवहर: जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 परीक्षा केंद्रों पर 17 से 25 फरवरी तक होने वाली वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में कुल 8,975 परीक्षार्थी भाग लेंगे.जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त संचालन के लिए पूरी तरह से तैयारी पूर्ण कर रखी है.परीक्षा केंद्र पर विशेष सुरक्षा एवं निगरानी के पुख्ता इंतजाम किया गया है.डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों और परीक्षार्थियों को सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी परीक्षार्थी को जूता- मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.कहा कि जिले के सभी परीक्षा केंद्र पर 5/5 गश्ती दल एवं 4 जोनल दंडाधिकारी तैनात की गई है.सभी परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भारतीय दंड संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है.प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 2-2 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ पुलिस बल अपने कार्य पर मुस्तैद रहना सुनिश्चित करेंगे.कहा कि सभी परीक्षार्थियों को प्रथम पाली के परीक्षा प्रारंभ होने के समय सुबह 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् सुबह 9:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय दोपहर 2:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.इस दौरान विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित साधनों (कदाचार) का उपयोग करने वाले परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.साथ ही परीक्षा अवधि में कदाचार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.डीएम ने सभी परीक्षार्थियों से परीक्षा में अनुशासन एवं ईमानदारी बनाए रखने के लिए अपील किया गया. जिले में बनाए गए मैट्रिक परीक्षा को लेकर 10 परीक्षा केंद्र

शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवहर श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कुशहर श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नयागांव उच्च विद्यालय, तरियानी फतहपुर हाई स्कूल, पिपराही जियालाल कलावती अंबा कला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवहर आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर, पुरनहिया सोनौल सुल्तान हाई स्कूल, सुंदरपुर खरौना उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिपराही प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

मैट्रिक परीक्षा की जारी डेटशीट

17 फरवरी को प्रथम पाली और द्वितीय पाली में मातृभाषा, 18 फरवरी प्रथम पाली और द्वितीय पाली में गणित, 19 फरवरी को प्रथम पाली और द्वितीय पाली में द्वितीय भारतीय भाषा, 20 फरवरी को प्रथम पाली और द्वितीय पाली में सामाजिक विज्ञान, 21 फरवरी को प्रथम पाली और द्वितीय पाली में विज्ञान, 22 फरवरी को प्रथम पाली और द्वितीय पाली में अंग्रेजी, 24 फरवरी को प्रथम पाली और द्वितीय पाली में ऐच्छिक विषय, 25 फरवरी को प्रथम पाली और द्वितीय पाली में ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version