शिवहर: जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 10 परीक्षा केंद्रों पर 17 से 25 फरवरी तक होने वाली वार्षिक मैट्रिक परीक्षा में कुल 8,975 परीक्षार्थी भाग लेंगे.जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त संचालन के लिए पूरी तरह से तैयारी पूर्ण कर रखी है.परीक्षा केंद्र पर विशेष सुरक्षा एवं निगरानी के पुख्ता इंतजाम किया गया है.डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने सभी केंद्राधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों और परीक्षार्थियों को सख्त निर्देश दिया है कि कोई भी परीक्षार्थी को जूता- मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.कहा कि जिले के सभी परीक्षा केंद्र पर 5/5 गश्ती दल एवं 4 जोनल दंडाधिकारी तैनात की गई है.सभी परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में भारतीय दंड संहिता की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दिया गया है.प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 2-2 स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ पुलिस बल अपने कार्य पर मुस्तैद रहना सुनिश्चित करेंगे.कहा कि सभी परीक्षार्थियों को प्रथम पाली के परीक्षा प्रारंभ होने के समय सुबह 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् सुबह 9:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को द्वितीय पाली की परीक्षा प्रारंभ होने के समय दोपहर 2:00 बजे से 30 मिनट पूर्व अर्थात् 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.इस दौरान विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित साधनों (कदाचार) का उपयोग करने वाले परीक्षार्थियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी.साथ ही परीक्षा अवधि में कदाचार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.डीएम ने सभी परीक्षार्थियों से परीक्षा में अनुशासन एवं ईमानदारी बनाए रखने के लिए अपील किया गया. जिले में बनाए गए मैट्रिक परीक्षा को लेकर 10 परीक्षा केंद्र
संबंधित खबर
और खबरें