Sitamarhi: सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी युवक की मौत

प्रेमनगर के समीप सड़क दुर्घटना में एक जख्मी युवक की मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | April 26, 2025 7:27 PM
an image

— सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 मुख्य पथ पर गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के समीप हादसा — मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के पररी का रहनेवाला था मृतक सोनू कुमार, जख्मी ओम प्रकाश का चल रहा इलाज Sitamarhi: रून्नीसैदपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 मुख्य पथ पर गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के समीप सड़क दुर्घटना में एक जख्मी युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना शुक्रवार देर रात्रि की है. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना क्षेत्र के पररी गांव निवासी अजय राय के 22 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी है, जबकि जख्मी की पहचान उसी गांव के शंभू साह के पुत्र ओम प्रकाश के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर बारात जा रहा था. प्रेमनगर के समीप सड़क के किनारे खड़े एक बाजा वाहन से बाइक के टकरा जाने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुयी. दुर्घटना के पश्चात गंभीर रूप से जख्मी सोनू कुमार एवं ओमप्रकाश को उसी बारात में जा रहे लोगों के द्वारा सीएचसी, रून्नीसैदपुर लाया गया, जहां चिकित्सक ने सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि जख्मी ओम प्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिये उसे एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मृतक सोनू के परिजनों ने उसका पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुये मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिये उसके पैतृक गांव लेकर चले गये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version