सुरसंड. पानी बहाने को लेकर थाना क्षेत्र के चांदपट्टी गांव में दो सहोदर भाइयों के बीच हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी छोटे भाई की मौत रविवार को इलाज के दौरान मुजफ्फरपुर में हो गयी. मृतक रजाउल्लाह साफी (35 वर्ष) वार्ड संख्या 12 निवासी मरहूम जब्बार साफी का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात पानी बहाने को लेकर दोनों भाई की पत्नी आपस में झगड़ने लगी. झगड़ा इतना विकराल रूप ले लिया कि दोनों भाइयों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. जिसमें दोनों भाई जख्मी हो गया. ग्रामीणों की मदद से दोनों को ईलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बड़े भाई फिरोज साफी को प्राथमिक उपचार के बाद मुक्त कर दिया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी छोटा भाई रजाउल्लाह अंसारी को सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां भी इलाज संभव नहीं होने के चलते उसे एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. शव पहुंचते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. सरपंच प्रतिनिधि सह ग्रामीण मो शाहिद सिद्दीकी ने बताया कि मुजफ्फरपुर में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. शव पहुंचने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने पुलिस बल के साथ वहां जाकर मामले की जानकारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि पानी बहाने को लेकर हुई मारपीट में रजाउल्लाह की मौत हुई है. आरोपी सपरिवार घर छोड़कर फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें