सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस टीम ने सोमवार की रात राघोपुर बखरी गांव में छापेमारी कर हत्या मामले में आरोपित विश्वेश्वर पासवान के पुत्र रौशन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है. मालूम हो कि राघोपुर बखरी गांव निवासी जंग बहादुर राय के 35 वर्षीय पुत्र अभय कुमार की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मृतक के भाई रंभू कुमार के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में ग्रामीण सुबोध पासवान, ललन पासवान, राजीव पासवान, रौशन कुमार सहित दो अज्ञात व्यक्ति को आरोपी बनाया गया था. जिसमें आरोपी सुबोध पासवान पहले ही कोर्ट मे सरेंडर कर दिया था. मारपीट मामले के दो आरोपित गिरफ्तार बैरगनिया. थाने की पुलिस ने सोमवार की रात जोरियाही गांव में छापेमारी कर मारपीट मामले में आरोपित जोरियाही गांव के वार्ड नंबर दो निवासी मो जहांगीर खान के पुत्र मारुफ खान एवं उसी गांव के अताउर रहमान के पुत्र अल्ताफ खान को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि इस मामले में काउंटर केस हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें