रीगा. थाने की पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर शनिवार की रात सोनार गांव के अशोगी टोला में देसी पिस्टल व कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान गांव के ही मो कलाम हुसैन के पुत्र मो मेराज के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि सूचना मिली थी कि मो मेराज के घर में अवैध हथियार है. सूचना पर दल बल के साथ पहुंचकर छापेमारी की गयी, जहां से पिस्टल व कट्टा बरामद किया गया. किस उद्देश्य से हथियार रखे हुआ था, इस बिंदु पर जांच चल रही है.
संबंधित खबर
और खबरें