पुनौरा से चोरी गयी बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान सिवाईपट्टी के पास से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | July 23, 2025 7:08 PM
an image

बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम वाहन चेकिंग के दौरान सिवाईपट्टी के पास से चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के सुतिहारा गांव निवासी राजू राम के रुप में की गयी है. एएसआइ सुबोध कुमार ने बताया कि बरामद ग्लैमर बाइक कुछ दिन पूर्व पुनौरा थाना क्षेत्र से चोरी गयी थी. इस मामले में वहां प्राथमिकी दर्ज है. गिरफ्तार युवक के पास उक्त बाइक से संबंधित कोई कागजात नहीं था. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने सोमवार को बनौली चौक के समीप एनएच 227 पर चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक मनीष कुमार सोनबरसा थाना क्षेत्र के नरकटिया वार्ड संख्या 12 निवासी मदन मोहन प्रसाद का पुत्र है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में बीआर 30एए 7819 नंबर की बाइक के साथ उक्त युवक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान युवक द्वारा बाइक से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका. पुलिसिया पूछताछ में युवक ने जब्त बाइक चोरी की बताया. साथ ही बाइक चोरी कर नेपाल में बेचने की बात भी स्वीकार किया है. फिलवक्त पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. बाइक चोरी व तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version