
महाराजगंज. मशरख-दरौंदा रेल खंड स्थित धोबवलिया गांव के समीप शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. इस संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह करीब 7.50 बजे के आसपास उक्त महिला झाड़ी से निकलकर अचानक गाड़ी संख्या 55105 थावे पैसेंजर ट्रेन के सामने आ गई. जिसके चलते महिला की मौत हो गयी. हादसे के बाद घटना की सूचना थावे पैसेंजर ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर राजकिशोर कुमार को दी. जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ चौकी प्रभारी ग्यास सरवर को दिया. सूचना मिलने के बाद आरपीएफ एवं महाराजगंज थाना कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को ट्रेक से हटाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में पूछे जाने पर आरपीएफ चौकी प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने पर प्रतीत हो रहा है कि महिला ट्रेन के आगे कूदकर जान दी होगी. इस बीच पुलिस शव की पहचान के लिये स्थानीय स्तर पर प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है