Home बिहार सुपौल राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

0
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर भाजयुमो नगर अध्यक्ष ने चिकित्सकों को किया सम्मानित

वीरपुर. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर मंगलवार को वीरपुर अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष संजीत सिन्हा की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम आयोजित की गई. जहां अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार, डॉ पंकज कुमार, बसंतपुर पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी और डॉ मृणाल कांत को अंग वस्त्र और उपहार देकर सम्मानित किया गया. नगर अध्यक्ष संजीत सिन्हा ने कहा कि हर साल एक जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सा दिवस मनाया जाता है. यह दिन उन डॉक्टरों को समर्पित होता है जो हमारी सेहत का ध्यान रखते हैं. ये हमें नया जीवनदान देते हैं. साथ ही हमें बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. थोड़ा सा भी हम अगर बीमार पड़ते हैं, तो तुरंत ही डॉक्टर के पास भागते हैं. यही कारण है कि डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है. मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए प्रेरणा का कार्य करेगा. जिससे वे आगे भी मरीजों की सेवा में समर्पित रहेंगे. कार्यक्रम में संजय मांझी, गुड्डू सिंह, सुशील साह, विनय सिंह आदि लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version