Home बिहार सुपौल भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

0
भाकपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

छातापुर. भाकपा अंचल परिषद द्वारा शुक्रवार को मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला गया. अंचल परिषद के सचिव रघुनंदन पासवान के नेतृत्व में निकले मार्च के दौरान केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई. मुख्य बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के समीप से निकाली गई विरोध मार्च एस एच 91 के रास्ते ब्लाॅक चौक स्थित यात्रीशेड तक पहुंची. तत्पश्चात अंचल सचिव श्री पासवान के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल प्रखंड कार्यालय पहुंचा. जहां मांग पत्र समर्पित किया गया. यात्री शेड के समीप नुक्कड़ सभा आयोजित कर नेताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद किया. श्री पासवान ने कहा कि अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, रिश्वतखोरी से आम जनता परेशान हैं. किसान, मजदूर, गरीब, लाचार व बेवश लोग अपने अधिकार से वंचित हो रहा है. प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह विफल है. मुख्य सड़क से लेकर ग्रामीण सडकों के किनारे अतिक्रमण का दायरा लगातार बढता ही जा रहा है. सरकारी भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को कोई रोकने टोकने वाला नहीं, भूमि विवाद की बढ़ती समस्या से लोग लहुलुहान हो रहे हैं. जन कल्याणकारी योजनाओं में बिना चढ़ावा के कोई कर्मी सुनने को तैयार नहीं होता है. अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल है. शराब एवं सूखा नशा का कारोबार लगातार बढ़ रहा है. किशोर व युवा वर्ग नशे के चपेट में आ गया है. प्रखंड कार्यालय को सौंपे गए मांग पत्र में महंगाई को देखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि प्रतिमाह पांच हजार रुपए करने, बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी पर अंकुश लगाने, सड़क किनारे सरकारी जमीन को विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण से मुक्त कराने, पीएम आवास, मनरेगा, जनवितरण में व्याप्त गड़बड़ी पर रोक लगाने आदि मुख्य मांगें शामिल हैं. मौके पर जगदेव यादव, बुचाय यादव, मो कलीम, बेचन सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version