Home बिहार सुपौल घनी आबादी वाले भगत मुहल्ला में मेला लगाये जाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

घनी आबादी वाले भगत मुहल्ला में मेला लगाये जाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

0
घनी आबादी वाले भगत मुहल्ला में मेला लगाये जाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, एसडीएम को सौंपा मांग पत्र

वीरपुर नगर क्षेत्र के वार्ड नबंर 04 स्थित बालिका उच्च विद्यालय परिसर में लगने वाले मेला का स्थानीय भगत मोहल्ला के लोगों ने विरोध किया है. सोमवार को स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की और प्रशासन से मेला नहीं लगाने की मांग की. इस दौरान नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार, वार्ड नबंर 06 के पार्षद प्रतिनिधि अजय सिंह, सतीश उर्फ़ गुड्डू सिंह, मिथिलेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, फुलेश्वर भगत, उमेश भगत, शिवशंकर भगत, भवेश भगत, किशोर सिंह, दिनेश भगत, रोहित पूर्वे, सोनू भगत आदि लोगों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने कहा कि लोगों के विरोध का पुख्ता कारण है. ज़ब मेला लगता है तो असामाजिक लोगों की गतिविधियां बढ़ जाती है. स्थानीय लोग जो यहां काफी लंबे समय से रह रहें हैं. बहन बेटियों का चलना, घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. मेला अन्यत्र जगह पर लगना चाहिए जो नहीं हो रहा है. मेला का साउंड इतना अधिक रहता है कि आसपास के शिक्षण संस्थान परेशान रहते हैं. लेकिन कुछ बोल नहीं पाते हैं. इसीलिए लोगों का विरोध हुआ है जो वाज़िब है. प्रशासन से भी हमारी मांगें हैं कि मेला उस जगह नहीं लगाकर अन्यत्र जगह लगाया जाय. स्थानीय स्तर पर सोमवार की सुबह करीब 50 की संख्या में स्थानीय लोग एसडीएम आवास पर गए थे. जहां तीन लोगों का शिष्ट मंडल मुख्य पार्षद सुशील कुमार, कैप्टेन दिलीप मेटियैट, रिटायर्ड सूबेदार रामेश्वर प्रसाद भगत ने एसडीएम नीरज कुमार के समक्ष समस्या रखी. एसडीएम ने आश्वासन दिया है कि जांच कराकर आदेश को निरस्त कराया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि 60 लोगों का हस्ताक्षर किए हुआ आवेदन एसडीएम और डीएम को भेजा है. ताकि घनी आबादी में मेला का आयोजन नहीं किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version