
-संचालन समिति का गठन, राजेंद्र प्रसाद चौधरी अध्यक्ष, हरेराम मंडल व पूर्व मुखिया वीरेंद्र दास बने उपाध्यक्ष बलुआ बाजार. भीमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 स्थित नवस्थापित ऊं श्री धर्मेश्वर शिव मंदिर में इस वर्ष पहली बार श्रावणी मेला का आयोजन भव्यता और धार्मिक आस्था के साथ किया जाएगा, इसको लेकर रविवार को मंदिर परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता बुजुर्ग भरत प्रसाद सिंह ने की. बैठक में मंदिर निर्माणकर्ता विजय छाजेड़ ने यह प्रस्ताव रखा कि 11 जुलाई से प्रारंभ होने वाले सावन माह को लेकर मंदिर में विशेष आयोजन किए जाएं. उन्होंने कहा कि 05 जून को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा भव्य रूप से संपन्न हुई थी, और अब पहली बार इस नवस्थापित मंदिर में सावन उत्सव को पूरी श्रद्धा और व्यवस्था के साथ मनाने की आवश्यकता है. समाज के लोगों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई और पूरे सावन माह में शिवभक्तों की सुविधा, जलाभिषेक व्यवस्था और शांतिपूर्ण वातावरण को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया. इसके तहत सर्वसम्मति से 25 सदस्यीय अस्थायी श्रावणी मेला संचालन समिति का गठन किया गया. जिसमें राजेंद्र प्रसाद चौधरी अध्यक्ष, हरेराम मंडल व पूर्व मुखिया वीरेंद्र दास उपाध्यक्ष, विश्वेश्वर प्रसाद सिंह सचिव व कोषाध्यक्ष बने मुन्ना सिंह. इसके अलावे सुभाष कुमार सिंह, सत्य नारायण सिंह, रंजीत दास, वार्ड सदस्य संत कुमार सिंह, चलित्र दास, महेश प्रसाद सिंह, प्रसाद सिंह, डॉ रंजीत सिंह, लखन सिंह, पूर्व सरपंच लखीन्द्र सिंह, वार्ड पंच महावीर सिंह, संतोष ठाकुर, दिलीप सिंह, छेदी सिंह, अनमोल सिंह, अकलू सिंह, अरविंद सिंह, सूरजमल सिंह, लक्ष्मण सिंह और रामबहादुर सिंह कार्यकारिणी सदस्य मनोनित किये गये. इसके अतिरिक्त, निर्णयों की निगरानी और मार्गदर्शन के लिए तीन सदस्यीय एडहॉक कमेटी भी गठित की गई, जिसमें बुजुर्ग भरत प्रसाद सिंह, रामसेवक सिंह और गुलाब पासवान को शामिल किया गया है. श्रावणी मेला की तैयारियां जोरों पर हैं और आयोजन समिति ने इसे सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न कराने का भरोसा जताया है. जुटी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है