Bihar News: राघोपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में हुई अगलगी की घटना में 21 घर जल गये. वहीं एक युवक की झुलस कर मौत हो हो गयी. मृतक 22 वर्षीय सौरभ कुमार चांदपुरा निवासी पोतन राय का पुत्र बताया गया है. वहीं राघोपुर पश्चिमी पंचायत में एक बुजुर्ग बुरी तरह झुलस गये. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है. अगलगी की घटना में राघोपुर थाना क्षेत्र की फतेहपुर पंचायत के नयकीपारी टोला में 17 घर, चांदपुरा पंचायत में दो घर तथा जुड़ावनपुर थाना के राघोपुर पश्चिमी दो घर जल गये. इस घटना में आठ बकरी भी झुलस गयी. जानकारी के अनुसार फतेहपुर पंचायत के नयकीपारी टोला में चंद्रदीप महतो के घर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने रमेश महतो, उमेश महतो समेत 17 लोगों के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. अगलगी की सूचना पर मौके पर आसपास एवं फतेहपुर गांव के दर्जनों लोग पहुंचे. इसकी सूचना राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार को दी गयी. राघोपुर थाना समेत कई थाना की छोटी-बड़ी दमकल की चार गाड़ी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने में फतेहपुर पंचायत के दर्जनों युवकों ने काफी मशक्कत की. घटना की सूचना पर पहुंचे फतेहपुर सरपंच प्रतिनिधि नवल किशोर सिंह ने अग्निपीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
संबंधित खबर
और खबरें