Bihar News: वरमाला के दौरान फोटो खींचने के लिए जमकर मारपीट, दूल्हे के 3 रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती

Bihar News: वैशाली जिले में वरमाला के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. दोनों पक्षों में फोटो खींचने को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में मारपीट पर उतर आया. मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 13, 2025 1:40 PM
an image

Bihar News: बिहार के वैशाली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी में वरमाला के दौरान फोटो खींचने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. पहले बात कहासुनी से शुरू हुई, इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. मारपीट में दूल्हे के तीन रिश्तेदारों को गंभीर चोटें आई हैं. पूरी घटना वैशाली जिले के बरारी गांव में शादी समारोह के वरमाला के दौरान की है. घटना 8 मई की बताई जा रही है. लेकिन, मामले का वीडियो अब सामने आया है, जिसकी वजह से इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर अब हो रही है.

लाठी-डंडों से किया हमला

जानकारी के अनुसार, पटना के बख्तियारपुर रानी सराय से बारात वैशाली के बरारी गांव स्थित संतोष साह के घर पहुंची थी. वरमाला के दौरान कुछ युवक मोबाइल से फोटो खींच रहे थे, जिसे लेकर गांव के कुछ लड़कों ने आपत्ति जताई. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई. देखते-ही-देखते कहासुनी विवाद में बदल गई और मारपीट शुरू हो गया. मारपीट में लोगों ने कुर्सियों और लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला किया. हमले में वर पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए. बताया जा रहा है कि दूल्हे का मंझला भाई रवि साह, चचेरा भाई धर्वेद कुमार और मौसेरा भाई दीपक कुमार चोटिल हैं. तीनों का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में जारी है. अब तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गयी है.

वैशाली की दूसरी खबर पढे़ं

वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक ने अपने ही कोचिंग की छात्रा से शादी कर ली. इस अनोखे प्रेम में टीचर और छात्रा ने मंदिर में जाकर शादी कर ली. कोचिंग संचालक ने छात्रा से शादी करने के बाद एक वीडियो जारी किया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रेम-प्रसंग और विवाह का यह मामला प्रकाश में आया. छात्रा ने वीडियो में कहा कि उसने अपनी मर्जी से अपने टीचर रंजीत से शादी की है और वह उनके साथ खुश है.

ALSO READ: CM Nitish Gift: सीएम नीतीश ने भागलपुर को दी 208 करोड़ की सौगात, खेलो इंडिया यूथ गेम्स का देखा मुकाबला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version