31 मई तक कर सकते हैं आवेदन
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवाओं को 31 मई 2025 तक आवेदन करना होगा. रुडसेट संस्थान के निदेशक अनुज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन की संपूर्ण जानकारी देना है, जिससे वे प्रशिक्षण के बाद खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें. यह प्रशिक्षण पूरी तरह से व्यावहारिक होगा और इससे संबंधित हर पहलू को सिखाया जाएगा.
दस्तावेज और पात्रता
प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन के समय आधार कार्ड, राशन कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे. जो युवा और महिलाएं मशरूम उत्पादन को अपने व्यवसाय के रूप में अपनाना चाहते हैं, उन्हें जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी गई है, क्योंकि सीटें सीमित हैं.
केनरा बैंक से मिलेगा लोन
प्रत्येक बैच में 35 लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण के दौरान संस्थान की ओर से आवासीय और भोजन की मुफ्त सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद इच्छुक प्रतिभागियों को केनरा बैंक के माध्यम से संस्थान द्वारा स्वरोजगार के लिए लोन की सुविधा भी दी जाएगी. इससे युवाओं को बिना किसी वित्तीय बाधा के अपना व्यवसाय शुरू करने में सहायता मिलेगी.
24 घंटे उपलब्ध रहेंगे शिक्षक
प्रशिक्षण के दौरान यदि कोई प्रतिभागी किसी विशेष जानकारी को समझ नहीं पाता है, तो उसके लिए प्रशिक्षक 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे. वे किसी भी समय मार्गदर्शन और आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगे. संस्थान समय-समय पर अन्य स्वरोजगार से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित करता है, जिससे युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलता है.
ALSO READ: Bihar News: बिहार में पुलों की होगी थर्ड पार्टी सेफ्टी ऑडिट, IIT के छात्रों को मिला जिम्मा