बिहार के वैशाली में रोटावेटर से काटकर मासूम की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Crime News: बिहार के वैशाली जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक 10 साल के मासूम की हत्या रोटावेटर से काटकर कर दी गई है. परिजनों ने एक शिक्षक और ट्रैक्टर चालक पर आरोप लगाया है.

By Abhinandan Pandey | February 17, 2025 10:48 AM
an image

Crime News: बिहार के वैशाली जिले के अलीनगर लेवढन गांव में रविवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जब सरकारी शिक्षक प्रभु महतो और ट्रैक्टर चालक शिवशंकर सिंह ने मिलकर 10 साल के मासूम आयुष कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी. मृतक आयुष कुमार की पहचान संजीत कुमार चौधरी के बेटे के रूप में हुई है.

परिजनों ने बताया कि आरोपियों ने खेत जोतते समय आयुष को ट्रैक्टर से धक्का देकर रोटावेटर के नीचे गिरा दिया और फिर जानबूझकर खेत जोतते रहे, जब तक बच्चे का शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत नहीं हो गया.

पुरानी रंजिश में अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

इस घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. परिजनों का आरोप है कि शिक्षक प्रभु महतो अपने पद का दुरुपयोग कर आसपास के लोगों का शोषण करता था. जिसका विरोध मृतक के परिवार द्वारा किया जाता था. इसी रंजिश के चलते यह जघन्य अपराध अंजाम दिया गया.

Also Read: बिहार के एक ऐसे गणितज्ञ की कहानी, जिनके लिए बदले गए विश्वविद्यालय के नियम, NASA भी था जिनका मुरीद

पुलिस ने रोटावेटर काटकर शव निकाला

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से रोटावेटर को काटकर शव को निकाला. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष डीके महतो ने कहा कि परिजनों की लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version