Manpur-Garkha Road: बिहार के मानपुर-गरखा रोड का होगा विस्तार, परियोजना के पूरा होने पर जानें क्या होगा फायदा…

Manpur-Garkha Road: बिहार के विभिन्न जिलों में इन दिनों सड़क और पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इसके अलावा लगातार सरकार की ओर से सड़कों के मरम्मती का काम भी किया जा रहा है. इस बीच बड़ा अपडेट वैशाली के मानपुर से गरखा तक बने सड़क को लेकर आ गई है. दरअसल, यह सड़क अब और चौड़ा और मजबूत होने वाला है.

By Preeti Dayal | June 13, 2025 10:43 AM
an image

Manpur-Garkha Road: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न जिलों में सरकार की ओर से पुल और सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है. इस बीच कई सड़कों को और बेहतर ढंग से तैयार किया जा रहा है ताकि लोगों को सहूलियत मिले. इस बीच अपडेट वैशाली के मानपुर से गरखा तक बने सड़क को लेकर आ गई है. दरअसल, यह सड़क और भी मजबूत और चौड़ा होने वाला है. जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि के तहत 18.100 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को मंजूरी मिल गई है.

81.47 करोड़ की राशि मंजूर

खबर की माने तो, सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 81.47 करोड़ की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. वहीं, इस परियोजना को लेकर जानकारी स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने दी. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि, यह सड़क मानपुर (NH-19 से जुड़ा हुआ) से शुरू होकर गरखा बाजार (NH-722 से जुड़ा हुआ) तक जाती है. इस मार्ग में भैरवपुर, मटिहान चौक, कमालपुर, मौलवी बाजार, मिर्जापुर, रामगढ़ा, वसंत बाजार, कुदरबाधा, चिंतामनपुर, रामपुर, कदना बाजार और मुहम्मदपुर जैसे कई गांव और बाजार पड़ते हैं. इस परियोजना के पूरा होने से लोगों को बड़ी मदद मिलेगी.

परियोजना से होंगे ये फायदे…

इससे होने वाले फायदे को लेकर बताया गया कि, सड़क 10 मीटर और चौड़ी हो जाएगी तो, वाहनों के आने-जाने में आसानी होगी. आवागमन सुरक्षित और तेज हो जाएगा. सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इस योजना को CRIF में शामिल कराने के लिए राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री और भारत सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री से लगातार बातचीत, लेटर और व्यक्तिगत मुलाकातें की थीं, जिसके परिणाम यह हुआ कि परियोजना स्वीकृत हो गई. इस परियोजना को लेकर यह भी बताया गया कि, सड़क के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या रहती है, जिसको देखते हुए नालों के निर्माण भी प्रस्तावित हैं.

क्षेत्रिय संपर्क होगा बेहतर

यह भी बताया जा रहा है कि, सड़क भविष्य में बन रहे गरखा बाईपास से भी जुड़ेगी, जिसका निर्माण कार्य जारी है. इसके अलावा, यह पथ सोनपुर आयोजना क्षेत्र का भी हिस्सा होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास योजनाओं के साथ इसका सीधा तालमेल बैठेगा. इधर, सांसद राजीव प्रताप रूडी की माने तो, गंगा नदी पर बनाए जा रहे नए पुल के जरिये यह मार्ग सोनपुर अनुमंडल के दिघवारा बिंदु पर भी जुड़ने की दिशा में योजनाबद्ध है, जिससे इस सड़क की पहुंच और महत्व और भी बढ़ जाएगा. इस परियोजना को लेकर साफ कहा जा रहा है कि, इससे क्षेत्रिय संपर्क बेहतर तो होगा ही लेकिन साथ में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.

Also Read: Bihar Land Survey: अब जमीन से जुड़े मामलों का झटपट होगा समाधान, CO और राजस्व कर्मचारी को मिला बड़ा आदेश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version