बिहार में एक ही साथ उठी पति-पत्नी की अर्थी, पत्नी की मौत के बाद पति ने भी फांसी लगाकर दे दी जान

Suicide News: वैशाली में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. शादी के सिर्फ दस महीने बाद नवविवाहिता अंबिका कुमारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद उसके पति संजीव दास ने भी फांसी लगाकर जान दे दी.

By Abhinandan Pandey | March 11, 2025 7:11 AM
an image

Suicide News: बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के पानापुर सिलौथर गांव में एक नवविवाहिता की मौत के बाद उसके पति ने भी आत्महत्या कर ली. जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान 22 वर्षीय अंबिका कुमारी और उसके पति संजीव दास के रूप में हुई है. इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस इस मामले की गहन जांच में जुट गई है.

ससुराल पर हत्या का आरोप, FIR दर्ज

मृतका की मामी उर्मिला देवी ने ससुराल पक्ष पर अंबिका की हत्या का आरोप लगाते हुए पति संजीव दास समेत छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपियों में राम पड़िया देवी, रामविलास दास, महेश दास, मनोज दास और शर्मिला देवी का नाम शामिल है. परिजनों के अनुसार, रविवार शाम उन्हें सूचना मिली कि अंबिका की हत्या कर दी गई है और शव को नदी किनारे जला दिया गया है. जब वे ससुराल पहुंचे तो घर पर ताला लगा था और सभी लोग फरार थे.

पति ने भी मौत को लगाया गले

इस घटना के अगले ही दिन सोमवार को संजीव दास ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया है.

क्या है घटना की असली वजह?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच संबंध अच्छे थे. बताया जा रहा है कि अंबिका की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया जा रहा था. हाजीपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया, जिससे आहत होकर संजीव ने आत्महत्या कर ली.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

पुलिस कर रही है जांच

फिलहाल, पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. ससुराल पक्ष के लोग फरार हैं और उनकी तलाश जारी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अंबिका की मौत प्राकृतिक थी या साजिश के तहत उसे मारा गया. इस रहस्यमयी घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. अब पुलिस की जांच से ही साफ होगा कि यह आत्महत्या है, हादसा या फिर एक साजिश.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version