मृतक के पुत्र व बैंककर्मी सिंदू पासवान ने बताया कि भोला पासवान सुबह सात बजे घर से खेत देखने की बात कहकर निकले थे. 10 बजे तक वह घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन की गयी. इसी दौरान पता चला कि गांव के पास खेत में वह अचेत है. वह परिजनों के साथ वहां पहुंचे तो भोला पासवान की मौत हो गयी थी और शरीर पूरी तरह से जला हुआ था. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने उनके पिता की पहले गला दबाकर हत्या की, उसके बाद उन्हें एसिड से नहला दिया है. बुजुर्ग की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है. भोला पासवान तीन साल पहले ही एफसीआइ से सेवानिवृत्त हुए थे. उनके चार पुत्र व तीन पुत्रियां है.
डॉग स्क्वायड की टीम ने किया जांच
घटना की सूचना पाकर डॉग स्क्वायड के साथ विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार व रहुई थानाध्यक्ष स्वराज कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
परिजन हत्या के बाद शव को एसिड से नहलाने की बात कह रहे हैं. मौत के कारणों को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. परिजनों ने इस संबंध में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है, इसलिए घटना के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है. मामले की छानबीन की जा रही है.