सांप पाले भी जाते हैं! जानिए सबसे फेवरेट पालतू सांप के बारे में
Bizarre News: आजकल सांपों को पालने का चलन भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सांपों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप पाल सकते हैं.
By Saurabh Poddar | April 17, 2024 11:57 AM
Bizarre News: हम अपने घरों में कई तरह के जानवर पालते हैं. अक्सर ये जानवर हमारे परिवार का हिस्सा बन जाते हैं और हमरे दिल के भी काफी करीब होते हैं. बात अगर आती है पालतू जानवरों की तो इसमें मुख्यतौर पर कुत्तों और बिल्लियों का नाम आता है. लेकिन क्या आप जानते हैं सांपों की कुछ ऐसी प्रजातियां भी हैं जिन्हें आप आसानी से पाल सकते हैं. ये सभी देखने में तो खूबसूरत होते ही हैं और इन्हें पालने का जो खर्च होता है वह भी काफी कम होता है. तो चलिए इन सांपों के बारे में जानते हैं.
Carpet Python: इस लिस्ट में पहले नंबर पर कारपेट पायथन है. इनमें आपको एक कारपेट की तरह अलग-अलग रंग और पैटर्न देखने को मिल सकते हैं. दुनिया के सबसे शांत सांपों की लिस्ट में इनका भी एक नाम है.
Ball Python: आप अगर चाहें तो अपने घर पर बॉल पायथन को भी पाल सकते है. अमेरिका में इस सांप काफी पसंद किया जाता है. इन्हें पालना काफी ज्यादा आसान होता है और इनकी आयु भी 30 सालों तक होती है. इन्हें गर्म जगहों पर रहना पसंद होता है.
California Kingsnake: कैलिफ़ोर्निया किंग्सनेक को अमेरिका में सबसे ज्यादा पाले जाने वाले सांपों में से एक है. इनकी एक खासियत यह होती है कि यह काफी तेजी से भाग सकते हैं.
Corn Snake: आप अगर चाहें तो अपने घर पर कॉर्न स्नेक को भी पाल सकते हैं. बच्चों के लिए यह एक काफी अच्छे सांपों में से एक है. बच्चे भी इन सांपों को आसानी से कंट्रोल हैं. इन सांपों का स्वभाव काफी शांत होता है और इन्हें घूमना-फिरना भी काफी पसंद होता है.
Children Python: अगर आपके घर में बच्चे हैं तो ऐसे में आप चिल्ड्रन पायथन भी पाल सकते हैं. बच्चों को यह सांप काफी ज्यादा पसंद आते हैं. इनका स्वभाव भी काफी शांत होता है.