Bokaro News: लाखों रूपये खर्च के बाद भी 20 सालों में नहीं बन पाया चेक डैम, आखिर कब होगा विकास

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के हुरलूंग पंचायत स्थित बरफेरी पहाड़ के झरने से निरंतर बहने वाला पानी अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है।

By Nitish kumar | October 18, 2024 2:51 PM
an image

Bokaro News: लाखों रूपये खर्च के बाद भी 20 सालों में चेक डैम का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब लोग पुछ रहे हैं विकास आखिर कब होगा। दरअसल बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के हुरलूंग पंचायत स्थित बरफेरी पहाड़ के झरने से निरंतर बहने वाला पानी अब लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है। करमाटांड़ गांव के लोगों का कहना है कि लागातार झरने से पानी बहने के एक ओर पानी की बर्बादी हो रही है तो वहीं दूसरी ओर सड़क पर पानी का बहाव पिछले कई महीनों से हो रही है। वहीं सड़कों में पानी बहने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रमीणों का कहना है कि बरफेरी पहाड़(कोणवा), स्थित जल स्रोत में यदि चेक डैम बना दिया जाता तो कृषि कार्य और मछली पालन कर लोग आत्म निर्भर होते। साथ हीं हजारों एकड खेतों को पानी मिल जाता। वहीं खाली पड़े जमीन पर खेती की जा सकती ।

2005 मे चेक डैम के निर्माण का हुआ था प्रयास

2005 में तत्कालीन सांसद टेकलाल महतो के द्वारा उक्त जगह मे चेक डैम का निर्माण पर पहल किया गया था। जिसपर लाखों रूपये खर्च किए गये थे। लेकिन चेक डैम निर्माण कार्य को अचानक बंद कर दिया गया। तब से लेकर अब तक लगभग 20 वर्ष होने को हैं। लेकिन इस दिशा मे अबतक पहल नही किया गया । चेक डैम का निर्माण में जुड़े लोगों ने बताया कि विभाग द्वारा चेक डैम के निर्माण में अचानक लॉक कर दिए जाने से कार्य अधूरा रह गया और किए गए पैसे खर्च की निकासी भी नहीं हो पाई। पैसे की निकासी को लेकर काफी प्रयास किया गया पर सफलता नहीं मिली।

विकास पर दिया जायेगा बल : बीडीओ

इस सबंध मे प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो ने कहा काफी पुरानी योजना है, मेरे संज्ञान में नहीं है. लेकिन मामले की जांच कराकर उपायुक्त को सूचना प्रेसित कराने की बात कही।

वहीं जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि कृषि विकास से जुडी योजना है, प्रयास किया जायेगा चेक डैम का निर्माण पूर्ण हो। वहीं उन्होने कहा कि काफी पहले की योजना है। योजना के निर्माण कार्य पूर्ण के लिए विभाग को फंड का एलाटमेंट आया नही, फिर भी कृषि विकास से जुडी योजना लंबित है, इस विषय पर उपायुक्त बोकारो को संज्ञान मे देकर लंबित चेक डैम के निर्माण मे पहल करने की कोशिश होगी ताकि चेक डैम से ग्रामीण लाभान्वित हो सके ।

Read Also: BOKARO NEWS : बेरमो में कांग्रेस व सीपीआइ के बीच होता रहा है रोचक मुकाबला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version